हनुमान जिनके 12 नाम बहुत ही चमत्कारी और सक्तिशाली है इसके सुबह साम जाप करने मंत्र से सारे कष्ट संकट दूर हो जाते है, जो सुबह साम हनुमान जिनके ये 12 नाम का जप करता है इस पर कोई विप्पत्ति नही आता कोई कष्ट उनके जीवन में नही आता , हनुमान जी के 12 नाम जापं करणे से हनुमान जी के अलौकिक शक्तियां सहायता करती है। हनुमान जी के 12 नाम जपने वाले कभी अकाल मृत्यु को प्राप्त नहीं होता इस शास्त्रों में लिखा है, हनुमान जी के 12 नाम जाप करने वाले का कभी दुर्घटना वश कुछ भी नुकसान नहीं होता और दुर्घटना से हमेशा बचे रहता है।
हनुमान जी के 12 नाम
1. हनुमान
2. अंजनी सुत
3. वायु पुत्र
4. महाबल
5. रामेष्ठ
6. फाल्गुण सखा
7. पिंगाक्ष
8. अमित विक्रम
9. उदधिक्रमण
10. सीता शोक विनाशन
11. लक्ष्मण प्राण दाता
12. दशग्रीव दर्पहा
……………………………………………..
|| जय श्री राम ||