श्री संपूर्ण हनुमान चालीसा : Hanuman Chalisa Hindi ll hanuman chalisa lyrics

      Hanuman Chalisa Lyrics

          || हनुमान चालीसा ||

Hanuman Chalisa in Hindi

Hanuman Chalisa pdf

Hanuman Chalisa Lyrics

Hanuman Chalisa

दोस्तो आप में से बहुत लोग हनुमान चालीसा लिरिक्स को कराओके म्यूजिक के साथ गाना चाहते है, ऐसे लोग हमारे पोस्ट के प्ले आइकन पर क्लिक कर कराओके के साथ गा सकते है । और हनुमान चालीसा का आनंद ले सकते है बड़े मजे के साथ l 

“यह हनुमान चालीसा पढ़ने से पहले श्रीराम जी का ध्यान अवश्य करे”

       दोस्तो नीचे भी हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक, बजरंग बाण और आरती भी है आप चाहे तो इसे इमेज के रूप में पुस्तक की तरह पड़ सकते हो। 

हनुमान चालीसा

Hanuman Chalisa in Hindi

Hanuman Chalisa pdf

Hanuman Chalisa Lyrics

Hanuman Chalisa

संपूर्ण हनुमान चालीसा और हनुमान आरती संग्रह

Hanuman Chalisa हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे :

दोस्तो हम सब हनुमान चालीसा पढ़ते है लेकिन क्या आप जानते है हनुमान चालीसा पढ़ने से हमारे जीवन में क्या क्या उन्नति और हमे फायदा मिलने लगते है। उसमे गोस्वामी तुलसी दास जी ने स्पष्ट लिख है “अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता” अर्थात सिद्धि मतलब ज्ञान वैराग्य और कीर्ति तथा दैवीय ऊर्जा और निधि मतलब दुनिया के सारे भौतिक सुख सुविधा धन इत्यादि। लेकिन इतना तक सीमित नहीं गोस्वामी ने और कहा है – नाशय रोग हरे सब पीरा अर्थात रोगों को दूर करता है हनुमान चालीसा और हमे पढ़ने से स्वस्थ लाभ प्रदान करता है। को मनुष्य हनुमान चालीसा पढ़ते है वह दीर्घायु हो जाता है, आइए विस्तार से जानते है हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे।

1. हनुमान चालीसा पढ़ने से कभी अकाल मृत्यु नहीं होता है। हनुमान जी सहायक रूप में हमेशा मदद करते है।

2. हनुमान चालीसा पढ़ने से दुर्घटना नही होती है, हनुमान जी ऊर्जा रूप में अपने भक्तो की सहायता अवश्य करते है, क्युकी हनुमान जी को माता सीता का वरदान है वह एक ही समय में अनेक स्थानों पर उपस्थित रह सकता है।

3. हनुमान चालीसा पढ़ने से बुद्धि तीव्र होता है क्युकी हनुमान जी को बुद्धि और बल का दाता कहा जाता है।

4. हनुमान चालीसा पढ़ने से भूत प्रेत ऊपरी बाधा से आत्म सुरक्षा प्राप्त होता है। और जिसे भूत प्रेत व्याधि लगा हो उसके सामने पढ़े तो भूत प्रेत शरीर को छोड़कर भाग जाते है।

5. हनुमान चालीसा पढ़ने से हनुमान जी के साथ राम जी और शिव पार्वती प्रश्न होता है तथा मनुष्य को सुख शांति और भौतिक सुख प्रदान करते है।

Hanuman Chalisa हनुमान चालीसा कब पढ़े

1. हनुमान चालीसा कभी भी पढ़ा जा सकता है किंतु अगर कोई समस्या हो तो संकल्प लेकर पढ़ने से अत्यंत लाभ मिलता है।

2. हनुमान चालीसा पढ़ने का सबसे अच्छा समय रात्रि 9 बजे के बाद होता है क्युकी रात्रि 9 बजे के बाद हनुमान जी प्रभु राम के शिवा से मुक्त होता है अर्थात जब प्रभु राम रात्रि में विश्राम करे और उस समय अगर आप हनुमान चालीसा पढ़े तो हनुमान जी जल्दी पुकार सुनते है।

3. हनुमान चालीसा पढ़ने का सबसे अच्छा समय मंगलवार शनिवार और ब्रम्ह मुहूर्त होता है। इस दिन प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में हनुमान जी पढ़ने वाले के साथ में ऊर्जा रूप में रहते है।

 हनुमान चालीसा पढ़ने से पहले क्या सावधानी बरते

1. हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa पढ़ने से पहने हाथ पैर धोकर शुद्ध हो जाय तत्पक्षात शुद्ध आसन बिछाकर धूप दीप जलाए फिर राम जी का ध्यान करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करे।

2. हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa पढ़ने से पहले राम जी का ध्यान और नाम जाप अत्यंत आवश्यक है क्युकी हनुमान चालीसा पढ़ने से शरीर में अत्यंत क्रोध आता है।

3. हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa पढ़ते हो तो मांस मछली तथा तामसिक भोजन का परित्याग कर दे अन्यथा हनुमान जी महराज दंड देने में तनिक विलंब नही करते। हनुमान पूजा में पूर्ण पवित्र और ब्रम्चर्य का पालन अत्यंत आवश्यक होता है।

हनुमान चालीसा क्या लड़किया भी पड़ सकती है

Hanuman Chalisa हनुमान चालीसा कोई भी लड़की या महिला पड़ सकती है किंतु मासिक धर्म होने पर न पढ़े अन्यथा घोर पाप लगता है। क्युकी हनुमान चालीसा पढ़ने पर मनुष्य के अंदर हनुमत सक्ति का संचार होता है और हनुमान जी परम ब्रम्हचारी है इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखे।

हनुमान चालीसा मंदिर में पढ़ना अच्छा होता है या घर में

दोस्तो हनुमान चालीसा मंदिर में पढ़े तो अत्यंत लाभकारी होता है, घर में मंदिर हो तो पड़ सकते हो, और अगर नही हो तो साफ स्वच्छ वस्त्र बिछाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा सकता है। मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ने से इसलिए जायदा फलकारी है क्युकी आप के जैसे अनेकों लोगो ने वहा आकार चालीसा पढ़े है और जिस स्थान पर जितना ज्यादा मंत्र या चालीसा का पाठ होता है वह केवल सच्चे मन से एक पाठ कर दो तो सारे मनोकामना पूर्ण हो जाते है। क्युकी वहां सब की ऊर्जा सक्ति निहित होती है जितने लोगो ने पाठ किया है। इसलिए कोई विशेष मनोकामना हो तो मंदिर पर पढ़ना अत्यंत शुभ और सुफल होता है।

हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद क्या करे

हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद सभी हनुमान भक्त को राम नाम का जाप करना चाहिए । क्युकी हनुमान चालीसा पढ़ने से शरीर में हनुमान जी का तेज आ जाता है और इसे संभलना मुश्किल होता है इसलिए अपने देख होगा कई लोग हनुमान चालीसा पढ़कर पागल भी हो जाते है। जो लोग राम नाम का जाप करते है वह सहज ही हनुमान जी के तेज को संभाल लेते है। एक और बात हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद राम नाम जाप करने से राम जी भी प्रसन्न होते है और हनुमान जी तो और अत्यधिक खुश हो जाते है। इसलिए जो राम का नाम करते हुए हनुमान चालीसा पढ़े उसे हनुमान जी सब कुछ देने के लिए मजबूर हो जाते है और अपना सर्वस्व निक्षावर कर देते है।

हनुमान चालीसा पढ़ने के पहले भोग लगाय या हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद

दोस्तो भोग हमेशा आरती से पहले लगाया जाता है उसी प्रकार हनुमान चालीसा पढ़ने से पहले हनुमान जी को भोग लगाते और उन्हें बोले की प्रभु मैं “अमुक” मनोकामना पूर्ण हेतु हनुमान चालीसा पढूंगा।

क्या रोज हनुमान चालीसा पढ़ा जा सकता है

दोस्तो अगर आपके पास टाइम है तो आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ सकते हो, हनुमान चालीसा पढ़ने से मंगल ही मंगल होने लगता है जीवन में, फिर भी अगर समय का अभाव हो तो शनिवार या मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ प्रत्येक हनुमान भक्त हो अवश्य ही करना चाहिए।

दोस्तो यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो तो आगे शेयर करना न भूले। ताकि और भी हनुमान भक्त को यह जानकारी प्राप्त हो।

Query

हनुमान चालीसा की पाठ कितने दिन करने से लाभ मिलता है?

हनुमान चालीसा अलग अलग कार्यों के लिए अलग अलग तरीके से पढ़ा जाता है फिर भी किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए कम से कम हनुमान चालीसा 21 दिनों तक पाठ अवश्य किया जाय। किंतु अगर 41 दिन तक हनुमान चालीसा लगातार पढ़ा जाए तो उसके फल कई गुना मिलते है, और जिस मनोकामना के लिए हनुमान चालीसा की पाठ कर रहे है वह मनोकामना अवश्य पूर्ण होता है।

हनुमान चालीसा पढ़कर क्या मांस मछली या तामसिक आहार किया जा सकता है?

आज भी कई ऐसे लोग है जो हनुमान चालीसा की पाठ करते है और शराब पीते है, इसे लोगो को कहना चाहूंगा इनपर एक साथ अचानक विपत्तियों का पहाड़ फुट जाता है। क्युकी जो लोग शराब मांस खाकर भगवान हनुमान को भजते है ऐसे लोगो पर मंगल की भयानक दशा कब लग जाय कोई ठिकाना नहीं। ऐसे लोग स्वयं की पैर पर कुल्हाड़ी मारते है। इनके जीवन बर्बाद हो जाता है। एक बात और जान ले हनुमान चालीसा पाठ कर्ता को सात्विकता का पूरे पाठ के दौरान अवश्य ही पालन करना चाहिए।

हनुमान चालीसा पढ़ते समय कौन सा दीपक जलाए?

हनुमान चालीसा अगर शत्रु नाश के लिए पढ़ा जाए तो सरसो तेल का दीपक जलाना अति उत्तम माना जाता है या काला तिल का दीपक जलाना श्रेष्ठ माना जाता है। कार्य सिद्धि या मनोकामना के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए घी का दीपक जलाए तो अति उत्तम होगा।

हनुमान चालीसा की प्रयोग कैसे करे?

दोस्तो हनुमान चालीसा की प्रयोग आज जान ही लो वर्ना केवल हनुमान चालीसा अपलोगो के लिए पाठ मात्र का किताब रह जायेगा। हनुमान चालीसा में लिखा है ‘जो पढ़े यह हनुमान चालीसा होय सिद्ध शाखी गौरीसा’ अर्थात जो भी व्यक्ति यह हनुमान चालीसा पढ़ेगा उसके है कार्य सिद्ध होगा –

1. भूत प्रेत नकारक्तम सक्ति को घर से भागने या किसी की ऊपर से हटाने के लिए हनुमान चालीसा को पढ़कर एक गिलास सादे पानी में 7 बार फूक मारकर पिलादे तो नकारात्मक सक्ति छोड़ देगा। भूत प्रेत बाधा 3 से 4 बार के प्रयोग से ठीक हो जायेगा वैसे एक ही बार में भूत प्रेत की बाधा टल जाती है। घर से नकारात्म सक्ति हटाने के लिए भूप का धुआं दिखाते हुए यह चौपाई बोलते जाय – भूत पिसाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे। नसे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा।।

2. घर से कलह और गरीबी कंगाली कष्ट भागने के लिए इस चौपाई को गुनगुनाते हुए या बोलते हुए गुग्गुल का धुआं दिखाए या धूप का धुआं – जय जय जय हनुमान गुसाईं कृपा करहू गुरुदेव की नाई।

3. सिद्धि प्राप्त करने के लिए हनुमान चालीसा की पांच या सात पाठ करने के बाद हनुमान को लड्डू का भोग लगाए और बीरापान चढ़ाए तथा लंगोट खड़ाऊ, जनेऊ, राम लिखा ध्वजा आदि अर्पित करके संकल्प लेकर 21 दिनों तक सच्चे दिल से पाठ करे तो अवश्य ही सिद्धि की प्राप्ति होता है

दोस्तों इस लिंक पर क्लिक कर हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa PDF और Hanuman Chalisa song डाउनलोड कर सकते हो 

 

                     || जय श्री राम ||

यंहा क्लिक कर पढ़े ?

हनुमान अष्टक 

हनुमान बाहुक 

हनुमान आरती 

राम चालीसा 

श्री राम  स्तुति 

बजरंग बाण 

सम्पूर्ण सुन्दर कांड

rakeshjaiswal

JAI SHREE RAM || JAI HANUMAN ||

Comments are closed.