हनुमान चालीसा MP3
Hanuman Chalisa Song
हनुमान चालीसा के बारे में लिखा है हनुमान चालीसा को सुनने से भूत प्रेत निकट नहीं आते है l हनुमान चालीसा के 100 बार श्रवण करने से जीवन के हर कष्ट दूर हो जाते है l संकट के समय हनुमान चालीसा को सुनने से संकट ताल जाता है l हनुमान चालीसा के ये भी चमत्कार है इसको रोज सुबह साम सच्चे मन से सुने तो आर्थिक परेशानी दूर होती है एवं गरीबी मिटती है l हनुमान चालीसा के सक्ती के आगे बड़े बड़े तांत्रिक भी अपने घुटने टेक देता है l हनुमान चालीसा एक भजन गाना और चौपाई ही नहीं बल्कि हनुमान जी को समर्पित पूर्ण भक्ति समर्पण है l
नित्य हनुमान चालीसा सुनने के फायदे :
- हनुमान चालीसा प्रतिदिन सुबह साम सुनने से बीमारी ठीक होता है l
- हनुमान चालीसा को चलाकर घर में छोड़ दे तो भूत प्रेत निगेटिव उर्जा घर में हो तो भाग जायेगा l
- हनुमान चालीसा रात में अकेले कही जाना हो तो जरूर सुने कोई भी संकट नहीं आयेगा l
- हनुमान चालीसा सुनने से मन को शांति मिलती है l
- हनुमान चालीसा को सुनने से हनुमान जी हमेशा साथ रहता है l
ll जय श्री राम ll