श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में Lyrics || Shri Ram Janki Baithe Hain Mere Seene Me Lyrics ||

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में Lyrics

Shri Ram Janki Baithe Hain Mere Seene Me Lyrics

निचे प्ले बटन पर क्लिक कर Music चलाते हुए गाना गाने का आनंद ले 

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके Original Song

ना चलाओ बाण,
व्यंग के ऐ विभिषण,
ताना ना सह पाऊं,
क्यूँ तोड़ी है ये माला,
तुझे ए लंकापति बतलाऊं,
मुझमें भी है तुझमें भी है,
सब में है समझाऊँ,
ऐ लंकापति विभीषण, ले देख,
मैं तुझको आज दिखाऊं।।

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।

मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,
राम के नाम का मुझको रस चाहिए,
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।

अनमोल कोई भी चीज,
मेरे काम की नहीं,
दिखती अगर उसमे छवि,
सिया राम की नहीं ॥

राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ l
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,
कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे l
देख लो मेरे दिल के नगीने में ॥

……………………………………………..

      || जय श्री राम ||

हनुमान चालीसा 

सम्पूर्ण सुन्दर कांड 

बजरंग बाण

हनुमान जी की आरती