Hanuman Ashtak, हनुमान अष्टक, श्री हनुमान अष्टक, Ashtak Hanuman, shree Hanuman Ashtak, sampurn Hanuman Ashtak,
|| हनुमान अष्टक ||
Hanuman Ashtak Mp3 Download
निचे प्ले आइकॉन पर क्लिक कर हनुमान अष्टक को सुन सकते हो
हनुमान अष्टक पड़ने और सुनने से क्या होता है :
- हनुमान अष्टक को पड़ने और सुनने से सभी प्रकार के संकट टल जाता है ।
- हनुमान अष्टक प्रतिदिन सुनने से कभी कोई बड़ा अनहोनी होता ही नही है बड़े से बड़े अनहोनी को हनुमान जी सहज ही टाल देता है।
- हनुमान अष्टक के पाठ से हनुमान जी प्रसन्न होकर खूब सारा आशीर्वाद देते है।
- हनुमान अष्टक पाठ से गरीबी और कर्ज मिटती है।
हनुमान अष्टक सुबह साम सुनने से मन शांत और एकाग्र रहता है। - हनुमान चालीसा के समान ही हनुमान अष्टक है जो दुख के समय भक्तो का कल्याण करता है एवम तुरंत ही दुख से पीड़ित को पीड़ा से बाहर निकालता है।
- हनुमान अष्टक से देव बाधा भूत बाधा प्रेत बाधा पितृ बाधा सब बाधा शांत होती है एवम इनके पीड़ा से मुक्ति मिलती है।
- हनुमान अष्टक से अकाल मृत्यु टल जाता है।
क्या महिला भी हनुमान अष्टक पड़ सकती है पाठ कर सकती है :
बहुत से मेरे बहनों का ये प्रश्न होता है की क्या महिलाए भी हनुमान अष्टक बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ कर सकती है तो हां पाठ कर सकती है लेकिन मासिक धर्म में नही पवित्र अवस्था में पाठ किया जा सकता है।
हनुमान जी बाल ब्रम्हचारी है तो हनुमान जी के मूर्ति को स्पर्श नहीं कर सकते लेकिन पाठ कर सकती है।
क्या हनुमान चालीसा के साथ हनुमान अष्टक के पाठ करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते है :
हनुमान चालीसा के साथ हनुमान अष्टक के पाठ से आपको हनुमान चालीसा पड़ने का फायदा कई गुना ज्यादा मिलता है क्युकी हनुमान चालीसा हनुमान जी के हृदय है तो हनुमान अष्टक पूरा शरीर है।
|| जय श्री राम ||