पंच मुखी हनुमान कवच पढ़ने के फायदे
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का एक बार फिर से हमारे इस फ्रेश ब्लॉग में , दोस्तों हनुमान जी महाराज जी को कलयुग का साक्षात जीवित और सहशरीर वाले देवता माना जाता है और देवी-देवताओं की तुलना में हनुमान जी महाराज जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं। दोस्तों आप स्वयं देखें होंगे। राम जी से भी ज्यादा इस कलयुग में हनुमान जी महाराज जी के मंदिर हैं। और दोस्तों जब भी हमें डर लगे और हम डर की वजह से अगर उस समय हनुमान जी महाराज के नाम का जाप करें तो उसी समय हमारे शरीर में बल का संचार होने लगता है। हनुमान जी महाराज भूत प्रेत नकारात्मक शक्ति को भगाने के लिए कलयुग में ईश्वर का एक प्रकार के वरदान हैं।
दोस्तों हनुमान जी महाराज के बारे में ऐसा माना जाता है कि अगर कोई भी भक्त सच्चे मन से कलयुग में राम जी का जाप करते हुए हनुमान जी महाराज को पुकारे तो हनुमान जी महाराज को अवश्य आना पड़ता है और दोस्तों यह कई लोगों के साथ में घटना हो चुकी है। हम इसका कभी एक उदाहरण भी आप लोगों को बताएंगे। यह हमारे साथ भी घटना घटित हो चुकी हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आप लोगों को पंचमुखी हनुमान कवच पढ़ने के फायदे बताऊंगा। वह तो नाम से ही स्पष्ट है। पंचमुखी हनुमान कवच अर्थात भगवान हनुमान जी महाराज की कवच दोस्तों कवच का मतलब है। आपके शरीर को सुरक्षा देने वाला यंत्र देखिए। दोस्तों प्राचीन समय में युद्ध के दौरान लोग जो है अपने सुरक्षा के लिए कवच पहनते थे। उसी प्रकार दोस्तों इस कलयुग में आप जो है लोगों की। तंत्र क्रिया से नवग्रह के पीड़ा से या भूत प्रेत बाधा से या शत्रु के षड्यंत्र से बचने के लिए हनुमान कवच धारण कर सकते हैं। हनुमंत कवच किस प्रकार से धारण करना होता है? इस ब्लॉग पोस्ट में बताऊंगा। दोस्तों हनुमंत कवच धारण करने के लिए आबू को कोई ताबीज या लॉकेट नहीं पहनना अर्थात आपको पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करना है और इस कवच का पाठ करने के बाद आपको अपने पूरे शरीर का स्पर्श करना है। इससे अभी के पूरे शरीर हनुमान जी के कवच इसे बंद हो जाते हैं।
आइए जानते हैं हनुमान कवच पढ़ने के दुर्लभ फायदे।
1. हनुमान कवच पढ़ने से व्यक्ति को भूत प्रेत नकारात्मक शक्ति से छुटकारा मिलती हैं। अर्थात दोस्तों आप भूत प्रेत नकारात्मक शक्ति से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं तो आप जो हैं हनुमान कवच अवश्य पढ़ा करें, ऐसा माना जाता है। हनुमान कवच पढ़ने वाले साधक से भूत प्रेत कोसों दूर रहते हैं क्योंकि पंचमुखी हनुमान कवच पढ़ने से सार्थक हनुमान जी महाराज उर्जा रूप में हमारे साथ रहते हैं। इसलिए नकारात्मक शक्ति भूत प्रेत यह जितने भी काली विद्या वाली शक्ति कहे गए हैं, यह हमारे आसपास नहीं भटकते
2. दोस्तों पंचमुखी हनुमान कवच पढ़ने से। नवग्रह की पीड़ा दूर हो जाता है पंचमुखी हनुमान कवच कलयुग में। ईश्वर की वरदान है अर्थात पंचमुखी कवच के पाठ करने से शनि की साढ़ेसाती और राहु की दशा तत्काल दूर होता है और दोस्तों को राहु और शनि के कारण व्यक्ति के जीवन बर्बाद हो जाता है। इसलिए दोस्तों इन दोनों ग्रहों के कुप्रभाव से बचने के लिए आज मंगलवार के दिन पंचमुखी हनुमान कवच अवश्य पढ़ा करें।
3. पंचमुखी हनुमान कवच की पाठ करने से धन की समस्या दूर हो जाती हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं तथा दोस्तों अगर आप! पर किसी ने? धन का बंधन लगा दिया है अर्थात आप के धन को रोक दिया है तो दोस्तों रुका हुआ धन खुल जाएंगे और दसों दिशाओं से आपके घर में धन की बारिश होना शुरू हो जाएंगे। कहने का मतलब है कि आपके घर में धन का आवागमन बढ़ जाएंगे।
4. हनुमान कवच पढ़ने से अकाल मृत्यु तक जाती हैं। अर्थात दोस्तों जो व्यक्ति सच्चे मन से मंगलवार के दिन शनिवार के दिन या फिर जब भी टाइम मिले और नित्य हनुमान कवच का पाठ करते हैं तो ऐसे व्यक्ति के ऊपर से अकाल मृत्यु दूर हो जाता है। अर्थात दोस्तों वाहन दुर्घटना से होने वाला मृत्यु। सर्प काटने से होने वाला मृत्यु या किसी और आड़ से होने वाला मृत्यु दूर हो जाता है। ऐसे व्यक्ति अकाल मृत्यु से दूर होकर हनुमान जी महाराज के श्री चरणों को प्राप्त कर लेता है।
5. जो भी व्यक्ति पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करता है। ऐसे व्यक्ति जीवन में बहुत ही ज्यादा प्रगति प्राप्त करता है। दोस्तों, पंचमुखी हनुमान कवच कोई साधारण कवच नहीं। इसके पाठ करने से सभी लोग आपके सामने सर झुकाने लगते हैं। दुनिया आपके कदमों में होने लगते हैं। अब जहां भी चाहिए वहां पर तरक्की मिलना शुरू हो जाते हैं। जिस क्षेत्र में आप कदम रखे वहां पर आपको सफलता अवश्य मिलेंगे। पंचमुखी हनुमान कवच पढ़ने से पराए भी अपने होने लगते हैं और शत्रु भी अपने मित्र जैसा बनने लगते हैं। पंचमुखी हनुमान कवच के। अनेकों फायदे हैं अगर इसका फायदा बताना शुरू करो तो या ब्लॉग पोस्ट बहुत बड़ी हो जाएगी।
दोस्तों या पंचमुखी हनुमान कवच पढ़ने का जो फायदे बताएं हूं या कैसा लगा आप हमें जरुर बताना और अगर सच्चा सनातनी हो तो इसे आगे भी शेयर करना ताकि और अन्य हमारे सनातनी भाइयों को यह जानकारी प्राप्त हो सके।